22 स्टेट के 46 लाख करदाता जीएसटीआर 3b रिटर्न 24 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकेंगे

Ministry of finance के द्वारा 22 जनवरी 2020 को एक प्रेस रिलीज जारी की है इस प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि विभिन्न ट्रेड एवं इंडस्ट्री के द्वारा फाइल किए जाने वाले रिटर्न्स में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए जीएसटीआर 3b को टुकड़ों टुकड़ों में फाइल कराने हेतु नई स्कीम तैयार की है इस स्कीम के अंतर्गत ऐसे करदाता जिनका टर्नओवर 5 करोड़ के ऊपर है उनके लिए बिना लेट फीस के 3d फाइल करने की अंतिम तिथि अगले माह की 20 तारीख होगी किंतु ऐसे करदाता जिनका पिछले वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ से कम टर्नओवर है उनके लिए जीएसटीआर 3b प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख अगले महीने की 22 तारीख होगी इस हेतु उन्होंने 15 राज्यों को चुना हे इन 15 राज्यों के करीब ४९ लाख करदाताओं को इसका लाभ प्राप्त होगा बाकी 22 स्टेट के 4600000 करदाताओं के लिए जीएसटीआर 3b प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तारीख अगले माह की 24 तारीख होगी
अलग अलग राज्यों के द्वारा अलग अलग तारीखों को रिटर्न प्रस्तुत करने की सुविधा के लिए नोटिफिकेशन शीघ्र ही जारी किया जाएगा l
मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के द्वारा यह भी कहा गया कि उनके द्वारा जीएसटीआर 3b एवं अन्य रिटर्न्स में आ रही समस्याओं के बारे में सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया यह भी कहा गया है कि यह निर्णय टेंपरेरी है जब पोर्टल ठीक हो जाएगा तो यह व्यवस्था वापस ली जा सकेगी l
इस तरह अलग-अलग तारीखों को अलग-अलग राज्यों के 5 करोड़ से कम एवं 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले व्यवसायियों के रिटर्न टुकड़ों में प्रस्तुत होने से पोर्टल पर भी लोड काम आएगा तथा छोटे व्यवसायियों को रिटर्न प्रस्तुत करने के लिए अतिरिक्त समय प्राप्त हो सकेगाl
भविष्य में रिटर्न भरने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए इसलिए पोर्टल की टेक्नोलॉजी को परमानेंटली ठीक करने के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहे हैं
इसके अतिरिक्त अन्य २२ राज्य जिनके 5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले व्यवसायियों को २४ तारीख को रिटर्न प्रस्तुत करने की सुविधा दी गई है उनमें जम्मू एंड कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश पंजाब चंडीगढ़ उत्तराखंड हरियाणा दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार सिक्किम अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा मेघालय आसाम वेस्ट बंगाल झारखंड एवं उड़ीसा शामिल है इन राज्यों के करीब 4600000 करदाताओं को 20 तारीख के स्थान पर 24 तारीख को जीएसटीआर 3b प्रस्तुत करने की सुविधा प्राप्त होगी