80 लाख की देयता निकाली

*ग्वालियर* l आयुक्त महोदय के विशेष आदेश पर ग्वालियर aeb में संयुक्त आयुक्त यू एस बैस के निर्देशन में ओम स्मैलटर्स एन्ड रोलर्स प्रा लि  टेकनपुर पर वाणिज्यिक कर विभाग की aeb ग्वालियर द्वारा छापे की  कार्यवाही की गई थी जिसमें कार्यवाही सम्पन्न हुई।
कार्यवाही में सन्देहास्पद डीलर्स से ली  गई आई टी सी व अन्य अनियमितताओं के एवज में 46.20 लाख रुपये शास्ति के रूप में आज जमा किये गए हैं तथा कर के रूप में लगभग 80 लाख की देयता निकाली गई है जिसे   व्यवसायी के द्वारा शीघ्र ही जमा करने का कथन दिया गया है।
फर्म के डाइरेक्टर कपिल बंसल, आशुतोष बंसल हैं। 


आयुक्त महोदय द्वारा डिप्टी कमिश्नर मिक्की अग्रवाल को कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया है। कार्यवाही में जॉइंट कमिश्नर श्री यू एस बैस , उपायुक्त मिक्की अग्रवाल के साथ सहायक आयुक्त श्री अजय ओझा, व राजेश धाकड़ जी के साथ समस्त एंटी इवेजन ब्यूरो स्टाफ  शामिल थे।