CTPA- MPTLBA एवं वाणिज्य कर विभाग के बीच मैत्री मैच


इंदौर l आगामी 26 जनवरी को वाणिज्य कर विभाग और सीटीपीए एवं एमपीटीएलबीए के संयुक्त तत्वाधान प्रातः 11:00 पश्चात मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है आयोजन में एमपीटीएलबीए  सीटीपीए  की टीम में प्रदेश के ऊर्जावान एडवोकेट्स कर सलाहकार आदि सदस्य भाग लेंगे तो उनके विरोधी टीम में वाणिज्य कर विभाग के जांबाज उर्जा से भरपूर युवा अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे मैच रोमांचक मैच होने की संभावना है और यह देखना होगा की विभाग की आक्रमक शैली से कर सलाहकारों द्वारा कैसे बचाव करते हुए खेला जाएगा.. दोनों ही टीमों द्वारा प्रतिदिन जमकर मैदान में प्रैक्टिस की जा रही है देखना होगा कि 26 जनवरी को वाणिज्य कर विभाग विजेता होगा या एमपीटीएलबीए एवं सीटीपीए की विजय होगी l


क्रिकेट मैच की पूरी जानकारी आपके अपने विक्रय का टाइम्स समाचार पत्र की वेबसाइट पर नियमित दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए 26 जनवरी तक वेबसाइट से जुड़े रहे विशेष रुप से 26 जनवरी क्रिकेट मैच के फोटो भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे... जल्द ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सूची भी वेबसाइट पर प्रस्तुत होगी